
भाबीजी घर पर हैं: होली के रंगों के साथ होने वाली है नई अनीता भाभी की एंट्री, विदिशा श्रीवास्तव होली में लगाएंगी चार चांद
ABP News
भाबीजी घर पर है सीरियल में नई अनीता भाभी की एंट्री होने जा रही है. नई अनीता भाभी विदिशा श्रीवास्तव से मिलने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं.
टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो को देखते हुए हर कोई हंसी से लोट-पोट हो जाता है. शो के हर किरदार ने दर्शकों के मन में जगह बना ली है. फिर चाहे वो विभूति हो या अंगूरी भाभी. हर कोई दर्शकों का प्यारा बन गया है. अब शो में नई अनीता भाभी विदिशा श्रीवास्तव की एंट्री होने जा रही है. होली के साथ विदिशा की एंट्री होने वाली है. विदिशा, ड्रामा और सस्पेंस के छींटों के साथ दर्शकों के दिलों को कई चमकीले रंगों से रंगने आ रही हैं. इससे इस शो के मनोरंजन का स्तर कई गुना बढ़ने वाला है.
शो में एंट्री करने को लेकर नई अनीता भाभी यानि विदिशा काफी एक्साइटेड हैं. शो से जब से उनका नया प्रोमो आया है तब से फैंस को उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार है. अब बस फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है. जिसके साथ ही शो में मस्ती का डबल डोज फैंस को मिलेगा.