भाजपा वोट मांगने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करती है, मेरा फोटो देखकर वोट मत देना: उमा भारती
The Wire
लोधी समाज से ताल्लुक रखने वालीं भाजपा की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने समाज के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने भाजपा नहीं छोड़ी थी, मुझे निकाला गया था. मुझसे सरकार बनवाने के बाद पार्टी से बाहर करने की योजना पहले से ही बनी हुई थी क्योंकि यहां सरकार बनाने की औकात किसी की नहीं थी.
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लोधी समुदाय के लोगों से कहा है कि ‘मैं कभी नहीं कहती हूं कि तुम लोधी हो, तुम भाजपा को वोट दो, बल्कि हमेशा कहती हूं कि आप अपना हित देखो.’ लोधी समाज के लिये बड़ा संदेश:— बीजेपी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लोधी समाज को संकेत दिया है कि अब बीजेपी को वोट देने की ज़रूरत नहीं है। 1) दिनांक 25/12/2022 को मैं लोधी समाज के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गई । वहाँ मैंने जो भाषण दिया उसका एक अंश सोशल मीडिया में आ रहा हैं एवं अख़बारों में छप रहा हैं, उसके खंडन की ज़रूरत नही क्यूँकि मैंने ऐसा ही बोला है ।
गौरतलब है कि उमा भारती लोधी समुदाय से ही ताल्लुक रखती हैं, जो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में आता है. मध्यप्रदेश बचाने के महाअभियान में उमा भारती जी का स्वागत है। — Uma Bharti (@umasribharti) December 29, 2022
उमा भारती ने यह बात राजधानी भोपाल में 25 दिसंबर को लोधी समुदाय के युवक-युवती परिचय सम्मेलन के दौरान कही. हालांकि, उनकी इस टिप्पणी का कथित वीडियो क्लिप मंगलवार शाम को सामने आया. “मध्यप्रदेश माँगे कमलनाथ” pic.twitter.com/pZkmYaxq6T
जिसमें वे भाजपा से निकाले जाने और अपनी पार्टी बनाने का दर्द साझा करते हुए कहती हैं, ‘जब भाजपा से मुझे निकाल दिया गया… मैंने भाजपा नहीं छोड़ी थी, ये ध्यान रखिएगा मुझे निकाला गया था… और ये सारी डिजाइन पहले से ही बनी हुई थी कि इससे सरकार बनवा लो और फिर इसे निकालो. क्योंकि यहां (मध्य प्रदेश में) सरकार बनाने की औकात किसी की थी ही नहीं.’ — MP Congress (@INCMP) December 27, 2022