भाजपा ‘बड़े कॉरपोरेट मित्रों’ के लिए काम कर रही, उसे ग़रीबों की चिंता नहीं: प्रियंका गांधी
The Wire
विधानसभा चुनाव राउंड-अप: नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव दंगाइयों और माफ़ियाओं को उत्तर प्रदेश की सत्ता हथियाने से रोकने का है. भाजपा से सपा में शामिल स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में इस बार 47 सीटों पर सिमट जाएगी भाजपा. असदुद्दीन ओवैसी ने हमले के बाद ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा लेने से इनकार किया. पंजाब के मुख्यमंत्री के भतीजे की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ़्तारी के बाद विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर उठाए सवाल. गोवा में कांग्रेस उम्मीदवारों ने राहुल गांधी की मौजूदगी में दलबदल विरोधी शपथ ली.
अधिकारियों के मुताबिक, पूर्व मंत्री करम श्याम सहित चार अन्य उम्मीदवारों ने भी पहले चरण के मतदान के लिए बृहस्पतिवार को इंफाल पश्चिम जिले में अपना नामांकन दाखिल किया.
करम श्याम ने 20-लंगथबल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार कोंथौजम शरत सिंह ने 18-कोंठौजम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.
अब तक एनपीपी के तीन, भाजपा के दो, जबकि जदयू के एक उम्मीदवार समेत कुल छह उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.
मणिपुर विधानसभा की कुल 60 सीटों के लिए 27 फरवरी और तीन मार्च को दो चरणों में मतदान होगा. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख आठ फरवरी है जबकि 11 फरवरी तक नामांकन वापस लिया जा सकता है.