भाजपा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली के 40 गांवों के नाम बदलने की मांग की
The Wire
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस संबंध में पत्र भेजा गया है. इन 40 गांवों में हुमायूंपुर, यूसुफ़ सराय, मसूदपुर, ज़मरूदपुर, बेग़मपुर, सैदुल अजब, फ़तेहपुर बेरी, हौज़ ख़ास और शेख़ सराय आदि शामिल हैं. भाजपा का कहना है कि इन गांवों के नाम मुग़ल काल के हैं, जो ग़ुलामी की याद दिलाते हैं.
नई दिल्लीः दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 28 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उनसे राजधानी के 40 गांवों का नाम बदलने का आग्रह किया. दिल्ली का हर गाँव स्वाभिमान के साथ जाना जाए न कि किसी गुलामी के प्रतीक से। Important Press Byte. https://t.co/WgGbNOL5uq
उनका दावा है कि इन गांवों के नाम मुगल काल के नामों पर रखे गए थे. आज CM @ArvindKejriwal को पत्र लिखकर गुलामी के प्रतीक 40 गांवों के नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानियों व महान विभूतियों के नाम पर रखे जाने की मांग की। — Adesh Gupta (@adeshguptabjp) April 28, 2022
गुप्ता ने यह पत्र ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में कई गांव (इलाके) हैं, जो अभी भी उन नामों से पहचाने जाते हैं जो गुलामी के प्रतीक हैं और दासता की अथाह पीड़ा की याद दिलाते हैं. आशा है कि वे राजनीति से ऊपर उठकर शीघ्र स्वीकृति देंगे। pic.twitter.com/iTmO86PsMm
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) April 28, 2022