भाजपा ने पंजाब सरकार गिराने के लिए हमारे विधायकों को 20-25 करोड़ रुपये की पेशकश की: आप
The Wire
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आरोप लगाया कि भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत राज्य के कुछ आप विधायकों से संपर्क साधा गया है. सात से 10 विधायकों से पैसे और मंत्री पद की पेशकश के साथ संपर्क किया गया है.
चंडीगढ़: पंजाब में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य में भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार को गिराने के प्रयास में उसके विधायकों को 20-25 करोड़ रुपये की पेशकश करने का आरोप लगाया. दिल्ली में #OperationLotus FAIL हुआ तो BJP ने ‘आप’ शासित दूसरे राज्य -Punjab में इस ऑपरेशन को चलाने के लिए आ गई।
भाजपा की पंजाब इकाई ने आरोपों को निराधार और झूठ का पुलिंदा करार दिया और कहा कि ‘आप’ अपनी नाकामियों से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है. ਦਿੱਲੀ ‘ਚ BJP ਦਾ #OperationLotus ਫੇਲ੍ਹ ਹੋਇਆ ਤਾਂ ‘ਆਪ’ ਦੇ ਦੂਜੇ ਰਾਜ #Punjab ‘ਚ ਇਹ ਆਪ੍ਰੇਸ਼ਨ ਕਰਨ ਦੀ ਸੋਚੀ, ਪਰ ਇੱਥੇ ਵੀ BJP ਦਾ ਆਪ੍ਰੇਸ਼ਨ ਫੇਲ੍ਹ ਹੋ ਗਿਆ–@HarpalCheemaMLA pic.twitter.com/WZiK2NVzrt
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत राज्य के कुछ ‘आप’ विधायकों से संपर्क साधा गया है. — AAP Punjab (@AAPPunjab) September 14, 2022
आप के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि आप के सात से 10 विधायकों से पैसे और मंत्री पद की पेशकश के साथ संपर्क किया गया है.