
भाजपा ने कहा, बंगाल में पार्टी सत्ता में आई तो सभी को कोविड-19 वैक्सीन मुफ्त मिलेगी
The Wire
विधानसभा चुनाव राउंड-अप: बंगाल में मुफ़्त वैक्सीन देने पर कांग्रेस ने पूछा कि बाकी भारत का क्या होगा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोलकाता की पहचान ‘सिटी ऑफ जॉय’ के रूप में रही है, लेकिन अब इसको ‘सिटी ऑफ फ्यूचर’ के रूप में विकसित किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने बंगाल को चुनावी दौरा रद्द किया, चुनाव आयोग ने रैलियों पर प्रतिबंध लगाए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा मोदी ने मतदाताओं को उकसाने के लिए अपने भाषण में आसनसोल दंगों का ज़िक्र किया.
बीते बृहस्पतिवार को मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के लिए मैं कल (शुक्रवार) एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करूंगा. इसकी वजह से मैं पश्चिम बंगाल नहीं जा सकूंगा.’ Tomorrow, will be chairing high-level meetings to review the prevailing COVID-19 situation. Due to that, I would not be going to West Bengal. ECI order…no road show/ pad yatra , public meeting etc in WB as per details attached wef 7pm of 22.4.21@PIB_India@PIBKolkata@DDNewslive@airnewsalertshttps://t.co/YSm4DPlSL2 pic.twitter.com/m9nHspgCYy Ha ! Ha ! Ha ! — Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2021 — Sheyphali Sharan (@SpokespersonECI) April 22, 2021 What a strong direction by ECI after elections are over in 4 States and nearly over in fifth State. https://t.co/IhU2vhgtPr — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 22, 2021 इसके बाद प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल में कोई चुनावी कार्यक्रम तय नहीं है. ऐसे में समझा रहा है कि अब वह राज्य में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे.More Related News