भाजपा नेता ने इस न्यूज पोर्टल पर लगाया मुल्क मुखालिफ साजिश में शामिल होने का इल्जाम
Zee News
भाजपा के तर्जुमान संबित पात्रा ने ‘न्यूजक्लिक’ पोर्टल की प्रवर्तन निदेशालय की जांच के बारे में मीडिया में आई खबरों का जिक्र किया और कहा कि उसे मशकूक मकसद के लिए 28.46 करोड़ रुपये और हासिल हुए है.
नई दिल्लीः एक न्यूज पोर्टल को मुबैयना तौर पर संदिग्ध विदेशी धन हासिल होने की खबरों पर इतवार को भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोला है. पार्टी ने दावा किया है कि ‘‘भारत विरोधी’’ अनासिर विदेशी ताकतों के गठजोड़ से मुल्क की प्रतिष्ठा कम करने और मोदी सरकार को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं. भाजपा के तर्जुमान संबित पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में ‘न्यूजक्लिक’ पोर्टल की प्रवर्तन निदेशालय की जांच के बारे में मीडिया में आई खबरों का जिक्र किया और कहा कि उसे 9.59 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और मशकूक मकसद के लिए 28.46 करोड़ रुपये और हासिल हुए है. मीडिया की चादर ओढ़कर पोर्टल चलाने वाले कुछ एक्टिविस्ट, कुछ विदेशी ताकतों और कुछ राजनेताओं का मकसद है, देश में भ्रम, अराजकता फैलाना। कुछ लोगों और पोर्टल्स ने हमारी वैक्सीन नीति को बदनाम करने की कोशिश की।More Related News