
भाजपा को 2021-22 में 614 करोड़ रुपये का चंदा मिला, कांग्रेस को मिले 95 करोड़ रुपये: रिपोर्ट
The Wire
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार, वर्ष 2021-22 के लिए राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने कुल 780.774 करोड़ रुपये प्राप्त होने की घोषणा की है. भाजपा द्वारा घोषित चंदा इस अवधि में कांग्रेस, एनसीपी, भाकपा, माकपा, एनपीईपी, तृणमूल कांग्रेस द्वारा घोषित कुल चंदे से तीन गुना से अधिक है.
नई दिल्ली: चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 2021-22 में चंदे के रूप में 614 करोड़ रुपये मिले, जबकि कांग्रेस को 95 करोड़ रुपये मिले.
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021-22 के लिए राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने 7,141 डोनेशन से (20,000 रुपये से अधिक) प्राप्त कुल 780.774 करोड़ रुपये चंदा घोषित किया है.
एडीआर ने कहा, ‘भाजपा ने 4,957 डोनेशन से कुल 614.63 करोड़ रुपये प्राप्त होने की घोषणा की है, इसके बाद कांग्रेस ने 1,255 डोनेशन से 95.46 करोड़ रुपये मिलने की घोषणा की है. भाजपा द्वारा घोषित चंदा इस अवधि में कांग्रेस, एनसीपी, भाकपा, माकपा, एनपीईपी, तृणमूल कांग्रेस द्वारा घोषित कुल चंदे से तीन गुना से अधिक है.’
एडीआर ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने घोषणा की कि उसे 2021-22 के दौरान 20,000 रुपये से अधिक का कोई चंदा नहीं मिला है, जैसा कि वह पिछले 16 वर्षों से घोषित कर रही है.