भाजपा के बाद अब Samajwadi Party की तिरंगा यात्रा, कन्नौज में अखिलेश दिखाएंगे हरी झंडी
AajTak
समाजवादी पार्टी आज तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज में यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यूपी में विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी गाजीपुर में हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे. यह यात्रा गाजीपुर की सातों विधानसभा में घूमते हुए बलिया, मऊ, जौनपुर से होते हुए वाराणसी तक जाएगी.
स्वतंत्रता दिवस नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने तिरंगा यात्रा निकालने की शुरुआत कर दी है. भाजपा के बाद अब समाजवादी पार्टी भी तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है. इसके लिए पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आज कन्नौज से तिरंगा यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं.
वहीं, यूपी में विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी गाजीपुर में हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे. यह यात्रा गाजीपुर की सातों विधानसभा में घूमते हुए बलिया, मऊ, जौनपुर से होते हुए वाराणसी तक जाएगी. यात्रा के लिए सपा नेता अभिषेक यादव के साथ सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि इससे पहले भाजपा ने दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकाली थी. दिल्ली के लाल किले से इंडिया गेट होते हुए संसद भवन तक निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी सांसद और मंत्री शामिल हुए थे.
लाल किले से विजय चौक तक यात्रा
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लाल किले से संसद भवन के बाहर विजय चौक तक तिरंगा यात्रा निकली. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया. करीब घंटेभर चली ये तिरंगा यात्रा इंडिया गेट होते हुए संसद भवन तक पहुंची. तिरंगा यात्रा में बीजेपी के नेता, मंत्री और सांसद शामिल हुए.
यात्रा के बाद छिड़ गई थी जुबानी जंग
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.