
भाजपा कार्यकर्ता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के दुर्व्यवहार की ओडिशा महिला आयोग से शिकायत की
The Wire
ओडिशा के सुंदरगढ़ ज़िले के बिसरा प्रखंड के जमसेरा क्षेत्र की भाजपा कार्यकर्ता गौरी मुंडारी ने महिला आयोग से शिकायत की और पंचायत चुनाव के संबंध में टेलीफोन पर चर्चा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी सांसद जुआल ओराम पर चिल्लाने और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
भुवनेश्वर: ओडिशा में आगामी पंचायत चुनाव से पहले विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक आदिवासी महिला कार्यकर्ता ने राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी सांसद जुआल ओराम ने फोन पर उनसे दुर्व्यवहार किया.
सुंदरगढ़ जिले के बिसरा प्रखंड के जमसेरा क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय गौरी मुंडारी ने महिला संस्था से शिकायत की और पंचायत चुनाव के संबंध में टेलीफोन पर चर्चा के दौरान ओराम पर चिल्लाने और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
महिला ने दावा किया कि उन्होंने 24 जनवरी को ओराम को फोन किया था, लेकिन सुंदरगढ़ के सांसद ने उन्हें डांटते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की. महिला पंचायत चुनाव लड़ने की इच्छुक थीं, लेकिन उन्हें पार्टी के टिकट से वंचित कर दिया गया था.
मुंडारी ने बीते 27 जनवरी को भुवनेश्वर में महिला आयोग की सदस्यों के साथ बैठक के बाद दावा किया कि उन्होंने सांसद से संपर्क किया, क्योंकि वह सुंदरगढ़ जिले में उम्मीदवारों की सूची तैयार कर रहे थे.