भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, यूक्रेन संकट व क्रिप्टो करेंसी पर ट्वीट किए गए
The Wire
किसी नेता के ट्विटर अकांउट के हैक होने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकांउट भी हैक कर लिया गया था और उससे बिटक्वाइन के संबंध में ट्वीट किया गया था. इनके अलावा कुछ सरकारी विभागों के ट्विटर हैंडल को भी हैक किए जाने की खबरें हाल में आई थीं.
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कंप्यूटर आपदा आपातकालीन दल (सीईआरटी – CERT-in) को इससे अवगत करा दिया गया है और जांच चल रही है. #UPDATE | BJP national president JP Nadda's Twitter account restored after it was briefly hacked. pic.twitter.com/WqMjqAkzr7
इसके कुछ समय बाद ही उनके अकाउंट को सुरक्षित कर लिया गया. — ANI (@ANI) February 27, 2022
भाजपा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नड्डा का ट्विटर अकांउट कुछ वक्त के लिए हैक हुआ था. पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘अब यह नियंत्रण में है. हम असली कारण का पता लगाने के लिए ट्विटर से बातचीत कर रहे हैं.’