![भाग्यश्री जिम वियर्स में ही करने लगीं ताबड़तोड़ डांस, देखें शानदार Video](https://c.ndtvimg.com/2021-02/i9ffftu_bhagyashree_625x300_21_February_21.jpg)
भाग्यश्री जिम वियर्स में ही करने लगीं ताबड़तोड़ डांस, देखें शानदार Video
NDTV India
भाग्यश्री (Bhagyashree) का यह डांस वीडियो उनके दूसरे डांस वीडियो से इसलिए भी अलग है क्योंकि वह इसमें जिम लुक में नजर आ रही है लेकिन जिस तरीके से एक्ट्रेस डांस कर रही हैं वह देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि भाग्यश्री (Bhagyashree) ने डांस के बहाने ही वर्कआउट का नया तरीका निकाल लिया है. भाग्यश्री के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
भाग्यश्री (Bhagyashree) बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' के रिलीज के तुरंत बाद ही शादी कर ली थी और बॉलीवुड से दूरी बना ली लेकिन फिल्मों से दूरी बनाने के बाद भी आज भी भाग्यश्री ((Bhagyashree) की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं और इन दिनों एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ जुड़ी हुई भी रहती हैं. भाग्यश्री अकसर पति और बच्चों के साथ वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब भाग्यश्री ने अपना एक डांस वी़डियो शेयर किया है जिसमें वह बॉलीवुड की फिल्म 'कपूर एंड सन्स' का सुपरहिट गाना 'बुद्धू सा मन है' पर धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं.More Related News