
भागवत के बयान पर मायावती का कमेंट- RSS-BJP की कथनी-करनी में फर्क
The Quint
Mayawati Attacks on RSS: मोहन भागवत ने कहा था कि जो हिंदू ये कहता है कि यहां मुस्लिम नहीं रह सकते हैं. Mohan Bhagwat Commented on Hindu And Muslim
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के एक बयान पर मायावती ने उन्हें निशाने पर लिया है. मायावती ने कहा है कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सहित देश के जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें चल रही हैं, वे भारतीय संविधान की सही मानवतावादी मंशा के मुताबिक चलने की बजाए ज्यादातक आरएसएस के संकीर्ण एजेंडे पर चल रही हैं, ये आम चर्चा है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के कल एक कार्यक्रम में भारत में सभी धर्मों के लोगों का डीएनए एक होने की बात किसी के भी गले के नीचे आसानी से नहीं उतरने वाली है. आरएसएस और बीजेपी एंड कंपनी के लोगों तथा इनकी सरकारों की कथनी व करनी में अंतर सभी देख रहे हैं मायावतीमोहन भागवत ने कहा था कि जो हिंदू ये कहता है कि यहां मुस्लिम नहीं रह सकते हैं, तो वो शख्स हिंदू है ही नहीं. भागवत ने कहा कि लोकतंत्र में हिंदू या फिर मुस्लिमों का प्रभुत्व नहीं हो सकता है, यहां सब बराबर हैं. मायावती ने कहा कि मोहन भागवत द्वारा दिए गया बयान किसी के भी गले से नीचे नहीं उतरने वाली है. RSS, बीजेपी एंड कंपनी की कथनी-करनी में काफी अंतर है. गाजियाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल हुए मोहन भागवत ने कहा कि, सभी भारतीयों का डीएनए एक ही है, फिर चाहे वो किसी भी धर्म या मजहब के हों. भागवत ने आगे गाय और उसके नाम पर होने वाली लिंचिंग का भी जिक्र किया."गाय एक पवित्र जानवर है, लेकिन जो लोग उसके नाम पर दूसरों की लिंचिंग कर रहे हैं वो हिंदुत्व के खिलाफ जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए."ये भी पढ़ें- भारत में सभी का DNA एक, गाय पर दूसरों की लिंचिंग हिंदुत्व के खिलाफ- मोहन भागवत(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News