भाकपा महासचिव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर नालको का निजीकरण रोकने का अनुरोध किया
The Wire
भाकपा महासचिव डी. राजा ने पत्र में कहा कि 1981 में स्थापित नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड नवरत्न कंपनी है और 40 वर्षों से उच्च गुणवत्ता वाले एल्युमिना और एल्युमीनियम उत्पादन व निर्यात करने वाला सबसे शीर्ष केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम रहा है. इसके निजीकरण को लेकर श्रमिकों में व्यापक आक्रोश है.
नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी. राजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रमुख एल्युमीनियम कंपनी ‘नालको’ के निजीकरण के सरकार के फैसले को वापस लेने का अनुरोध किया है. Wrote a letter to @PMOIndia asking to desist from the move of privatising the National Aluminium Company Limited (NALCO) which is a Navratna CPSE.#NALCO is serving the nation for 40 years and the decision to sell it is causing widespread resentment.https://t.co/v14Ixt8pSH
राजा ने अपने पत्र में कहा कि इस कदम को लेकर श्रमिकों में व्यापक आक्रोश है. — D Raja (@ComradeDRaja) February 19, 2022
उन्होंने कहा, ‘हम आपसे नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) के निजीकरण के सरकार के कदम को वापस लेने का अनुरोध करते हैं. हम निजीकरण के माध्यम से नालको में 100 प्रतिशत रणनीतिक विनिवेश को लागू करने की आपकी सरकार की विनाशकारी योजना का पुरजोर विरोध करते हैं.’