
भाई ने किया खुलासा, देवबंद में उमर अल मंडी का किया गया था ब्रेन वाश
ABP News
उमर अल मंडी के सहारनपुर के देवबंद से कनेक्शन के बाद एनआईए की जांच तेज हो गई है. जल्द ही NIA की टीम देवबंद जाकर पूछताछ कर सकती है.
Deoband Connection of Umar Al Mandi: उत्तर प्रदेश एटीएस ने लखनऊ से जिन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है, उनका कनेक्शन अलकायदा के सक्रिय आतंकी उमर अल मंडी से निकल कर सामने आया है. जिसके बाद जांच एजेंसियों ने अल मंडी के इतिहास के बारे में खंगालना शुरू किया तो पता चला उमर अल मंडी उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला है. एबीपी गंगा से बातचीत के दौरान उमर अल मंडी उर्फ सईद अख्तर के भाई ने बताया कि, सईद अख्तर कुछ वर्ष पहले देवबंद शिक्षा प्राप्त करने के लिए गया था और वहीं, पर उसका ब्रेनवाश किया गया. जिसके बाद सईद अख्तर वापस लौट के नहीं आया. भाई ने कहा-देवबंद में किया गया ब्रेन वाशMore Related News