भाई जैसे दोस्त हुआ करते थे टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, अब आपस में बात तक करना नहीं पसंद
Zee News
क्रिकेटर हमेशा मैदान पर साथ-साथ खेलते हुए अच्छे दोस्त बन जाते हैं. लेकिन कई बार इन्हीं खिलाड़ियों में आपस में बातचीत होना बंद हो जाती है.
नई दिल्ली: क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी अक्सर मैदान पर एक अच्छे दोस्त भी बन जाते हैं. एक साथ खेलना, घूमना और उसके साथ एक ही ड्रेसिंग रूम को शेयर करने से इन खिलाड़ियों के बीच काफी प्यार बढ़ जाता है. लेकिन कई बार यही खिलाड़ी एक दूसरे के काफी करीब होने के बाद भी दुश्मन बन बैठते हैं. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको टीम इंडिया के कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहले एक दूसरे के काफी पक्के दोस्त थे, लेकिन बाद में यही दोस्ती खत्म हो गई और वो एक दूसरे के दुश्मन जैसे हो गए. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के दोस्ती के चर्चे काफी रहे. इन दोनों खिलाड़ियों ने स्कूल लेवल एक टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 664 रनों की साझेदारी कर दी थी. लेकिन इसके बाद अचानक से इन दोनों के रिश्तों में खटास आने लगी और दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे से सालों तक बात नहीं की. एक बार कांबली ने कहा भी था कि एक बार उन्हें मदद की जरूरत थी, लेकिन सचिन ने जान के उनकी मदद नहीं की.More Related News