
भव्य गांधी उर्फ टप्पू के पापा का कोरोना से निधन, 10 दिनों से थे वेंटिलेटर सपोर्ट पर
ABP News
टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पहले टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी के पिता का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. वह कोकिलाबेन अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे.
कोरोना वायरस महामारी की कहर मनोरंजन जगत पर कहर बरपा रहा है. टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पहले टपू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी के पिता का निधन हो गया है. उनके पिता कोरोना वायरस से संक्रमित थे. खबरों की माने तो वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. वह मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. भव्य के परिवार में अब वह, उनका भाई निश्चित और मां यशोदा हैं. पिता के निधन से पूरा परिवार आहत है. भव्य अभी 23 साल के हैं और उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टिपेंद्र गड़ा उर्फ टप्पू का किरदार निभाकर फेम हासिल किया. उन्होंने लगभग 9 साल तक ये किरदार निभाया और चार साल पहले ही शो को छोड़ है.More Related News