
भवानीपुर उपचुनावः शुरुआती रुझानों में सीएम ममता ने बनाई बढ़त
The Quint
BENGAL BY ELECTIONS|भवानीपुर से इससे पहले दो बार ममता चुनाव जीत चुकी हैं. इस बार वह बीजेपी (BJP) की प्रियंका टिबरेवाल और सीपीएम के श्रीजीब बिस्वास के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं|Mamata Banerjee Is Contesting From Bhabanipur By Election
दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर (Bhabanipur) में तीन दिन पहले हुए उपचुनाव में डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार पर बढ़त बनाई हुई है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बने रहने के लिए यहां से जीत हासिल करनी होगी.भवानीपुर से इससे पहले दो बार ममता चुनाव जीत चुकी हैं. इस बार वह बीजेपी (BJP) की प्रियंका टिबरेवाल और सीपीएम के श्रीजीब बिस्वास के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी ने पूर्वी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए भवानीपुर सीट को छोड़ दिया था.लेकिन ममता अपने पूर्व सहयोगी और वर्तमान में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी से 1,956 मतों से हार गईं थी.ADVERTISEMENTपश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और समसेरगंज सीटों और ओडिशा की पिपली सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है.नतीजों क अनुसार इस खबर को अपडेट किया जायेगा.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 03 Oct 2021, 9:19 AM IST...