'' भले कुछ कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित हो जाएं..'' : विरोध प्रदर्शन के दौरान मास्क न पहनने पर AAP का 'अजीब' तर्क
NDTV India
ऐसे समय जब राजधानी दिल्ली सहित पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, आप कार्यकर्ता सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की पूरी तरह से अवहेलना करते दिखे. पुलिस का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन अवैधानिक है क्योंकि कोविड नियंत्रण नियमों के अंतर्गत इतनी संख्या में लोगों को इकट्ठा नहीं किया जा सकता.
केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति (vaccine policy) के खिलाफ दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के विरोध प्रदर्शन के दौरान आज कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ी. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक, बीजेपी कार्यालय के पास की सड़क पर बिना मास्क के नजर आए . ऐसे समय जब राजधानी दिल्ली सहित पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, 'आप' कार्यकर्ता सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की पूरी तरह से अवहेलना करते दिखे. पुलिस का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन अवैधानिक है क्योंकि कोविड नियंत्रण नियमों के अंतर्गत इतनी संख्या में लोगों को इकट्ठा नहीं किया जा सकता.More Related News