![भरपूर नींद और घर का खाना खाकर, 54 की उम्र में 35 की लगती हैं Madhuri Dixit](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/c13a80b95a094e8582ac4e09950052f6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भरपूर नींद और घर का खाना खाकर, 54 की उम्र में 35 की लगती हैं Madhuri Dixit
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. वो 54 साल की हो चुकी हैं लेकिन फिटनेस के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं...
Madhuri Dixit Fitness Secret: 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं. भले ही उनकी उम्र 54 साल हो गई हो लेकिन उनका लुक 35 साल वाला ही है. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपनी फिटनेस का पूरा खयाल रखती हैं. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के सोशल मीडिया अकाउंट पर हमने और आपने उन्हें डांस और योगा करते हुए देखा होगा. माधुरी अपनी सेहत का राज डांस को ही बताती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी के लिए एक्सरसाइज नहीं बल्कि Dancercise महत्वपूर्ण है, मतलब एक्सरसाइज और डांस का मिला जुला फॉर्म. माधुरी की मानें तो वो जिम में बोर हो जाती हैं लेकिन डांस से नहीं. माधुरी (Madhuri Dixit) को कथक करना काफी पसंद है वो अपने इंस्टाग्राम पर इस डांस फॉर्म के कई वीडियोज शेयर कर चुकी हैं. A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)More Related News