![भदोही: भाई और भाभी की चापड़ से जान लेने वाला आरोपी गिरफ्तार, बताई वारदात की वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/8e0ce60179c82e584965f5bf10de26cf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भदोही: भाई और भाभी की चापड़ से जान लेने वाला आरोपी गिरफ्तार, बताई वारदात की वजह
ABP News
यूपी के भदोही जिले में पुलिस ने भाई और भाभी की हत्या करने वाले आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पूछताछ में उसने हत्या की वजह बताई है.
भदोही. यूपी के भदोही जिले में अपने भाई और भाभी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने हमले में एक साल के भतीजे को भी बुरी तरह घायल कर दिया था. आरोपी का नाम नौशाद बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे सोमवार शाम इंदिरा मिल चौराहे से गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि शहर कोतवाली इलाके के कजियाना मुहल्ला निवासी मांस कारोबारी जमील कुरैशी और उसकी पत्नी रूबी की रविवार शाम को मांस काटने वाले औजार से हत्या कर दी गई थी. जबकि उनके बेटे मोहम्मद अली को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. अधिकारी ने बताया कि आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है.More Related News