![भड़काऊ नारेबाजी- अश्विनी उपाध्याय समेत 4 लोगों को 2 दिन की न्यायिक हिरासत](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-08%2F173d7558-d704-4bc9-9622-81fa26fa1133%2Fquint_hindi_2021_08_f2639f8f_3e07_457d_8b5d_6abbea250000_anti_muslim_slogan.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
भड़काऊ नारेबाजी- अश्विनी उपाध्याय समेत 4 लोगों को 2 दिन की न्यायिक हिरासत
The Quint
Jantar Mantar inflammatory sloganeering| दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिमों के खिलाफ हुई थी नारेबाजी, दिल्ली पुलिस ने किया 6 लोगों को गिरफ्तार, Court remands accused Vineet and Deepak Singh to one-day police custody
दिल्ली की कोर्ट ने जंतर-मंतर पर एक विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी करने के मामले में बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय समेत अन्य लोगों को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. साथ ही घटना में आरोपी विनीत और दीपक सिंह को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. दिल्ली पुलिस ने मांगी थी 14 दिन की न्यायिक हिरासतदिल्ली पुलिस ने इस मामले में विनीत और दीपक सिंह की तीन दिन की कस्टडी मांगी थी, वहीं अश्विनी उपाध्याय और अन्य लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने की अपील की थी. लेकिन कोर्ट ने इसे नहीं माना. फिलहाल भड़काऊ नारेबाजी के आरोप में गिरफ्तार हुए इन लोगों को दो दिन ही जेल में रहना होगा. हालांकि अगर इन्हें जमानत नहीं मिली तो आगे इनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाया जा सकता है.ADVERTISEMENTइससे पहले दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हुई इस नफरती नारेबाजी को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसे लेकर पुलिस की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई. क्योंकि वीडियो में लोग साफ तौर पर नारेबाजी करते हुए दिख रहे थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि, अश्विनी उपाध्याय समेत कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी होगी. इन सभी लोगों को 10 अगस्त की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News