
भगौड़े मेहुल चोकसी के एंटीगुआ से गायब होने की क्या है सच्चाई? पता लगाने में जुटी CBI
ABP News
भारत में लगभग 14 हजार करोड़ रुपये का घोटाला कर भागे मामा भांजे की जोड़ी मेहुल चौकसी और नीरव मोदी उस समय प्रकाश में आए थे, जब भारतीय बैंकों ने खुलासा किया था कि मामा भांजे की जोड़ी ने उन्हें हजारों करोड़ का चूना लगा दिया है और इस पूरे षडयंत्र में बैंकों के बड़े अधिकारी कर्मचारी भी शामिल थे.
नई दिल्ली: 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी के रहस्यमय तरीके से कैरेबियाई देश एंटीगुआ से गायब होने को लेकर सीबीआई ने इंटरपोल समेत एंटीगुआ दूतावास से संपर्क साधा है और डिप्लोमेटिक स्तर पर भी इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वास्तव में सच्चाई क्या है. दूसरी तरफ मेहुल के वकील का दावा है कि मेहुल चौकसी गायब है, जिसे लेकर उसका परिवार चिंतित है. यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि मेहुल चौकसी किसी और देश में भी शरण लेने की कोशिश कर सकता है हालांकि उसके वकील ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है. भारत में लगभग 14 हजार करोड़ रुपये का घोटाला कर भागे मामा भांजे की जोड़ी मेहुल चौकसी और नीरव मोदी उस समय प्रकाश में आए थे, जब भारतीय बैंकों ने खुलासा किया था कि मामा भांजे की जोड़ी ने उन्हें हजारों करोड़ का चूना लगा दिया है और इस पूरे षडयंत्र में बैंकों के बड़े अधिकारी कर्मचारी भी शामिल थे. दिलचस्प यह भी है कि इनमें मेहुल चोकसी ने अपने भागने के पहले ही कैरेबियाई देश एंटीगुआ में नागरिकता भी हासिल कर ली थी और इसके लिए बाकायदा उसने मुंबई पुलिस से क्लीन चिट भी ली थी.More Related News