भगवान राम के अस्तित्व पर मांझी ने उठाए सवाल तो मचा बवाल, BJP नेता ने पूछा- जीतन 'राक्षस' क्यों नहीं रखा नाम
ABP News
मंत्री रामसूरत राय ने कहा, ' जीतन राम मांझी ने क्या कहा है, वो उनकी सोच है. वो हमारे गठबंधन में हैं, जरूर हैं पर उनकी सोच अलग हो सकती है. लेकिन हम बीजेपी वालों की सोच एक है.'
पटना: भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने सूबे का सियासी पारा चढ़ा दिया है. बिहार बीजेपी के नेता लगातार उन पर हमलावर हैं और उनके बयान के लिए अविलंब खेद प्रकट करने को कह रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री ने ये कहा था, " रामायण की कहानी को हम सत्य नहीं मानते हैं. अगर राम को कहा जाए कि वो महापुरुष थे, जीवित थे. तो इस चीज को मैं नहीं मानता हूं."
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने साधा निशाना
More Related News