!["भगवान बुद्ध ने हमें जीवन के लिए 8 अमूल्य मंत्र दिए": गुरु पूर्णिमा पर बोले PM मोदी](https://c.ndtvimg.com/2021-07/rldktm3o_pm-modi-_625x300_16_July_21.jpg)
"भगवान बुद्ध ने हमें जीवन के लिए 8 अमूल्य मंत्र दिए": गुरु पूर्णिमा पर बोले PM मोदी
NDTV India
Guru Purnima 2021 : सारनाथ में भगवान बुद्ध ने पूरे जीवन का सार बताया है. उन्होंने दुख और उसके कारण भी गिनाए हैं. उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया था कि कोई भी व्यक्ति दुखों पर विजय पा सकता है औऱ उन्होंने उसका रास्ता भी बताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने शनिवार को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) या आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर वर्चुअली एक कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध (Lord Buddha) ने हमें जीवन के लिए आठ अमूल्य मंत्र दिए हैं. सारनाथ में भगवान बुद्ध ने पूरे जीवन का सार बताया है. उन्होंने दुख और उसके कारण भी गिनाए हैं. उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया था कि कोई भी व्यक्ति दुखों पर विजय पा सकता है औऱ उन्होंने उसका रास्ता भी बताया है. गुरु पूर्णिमा या आषाढ़ पूर्णिमा का पर्व पूरे देश भर में मनाया जा रहा है.More Related News