
भगवान के घर जाकर पिता को किसने लगाई वैक्सीन? रतलाम के युवक का सवाल हो रहा वायरल
ABP News
Ratlam News: रतलाम के एक युवक ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से एक सवाल किया है. उसने पूछा है कि भगवान के घर जाकर उसके पिता को किसने वैक्सीन लगाई? उसे सामने लाया जाना चाहिए.
Ratlam News: रतलाम के एक युवक ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से एक सवाल किया है. उसने पूछा है कि भगवान के घर जाकर उसके पिता को किसने वैक्सीन लगाई? उसने कर्मचारी को सामने लाए जाने की मांग की है. वैक्सीनेशन के आंकड़ों को लेकर हमेशा से ही सवाल खड़े होते आ रहे हैं. इसी बीच मृत लोगों को वैक्सीन लगाने के प्रमाण पत्र जारी होना गंभीर विषय है. रतलाम के शक्ति नगर में रहने वाले कृष्ण कुमार बटवाल ने बताया कि उनके पिता कैलाश बटवाल का निधन 4 मई 2021 को हो गया था. जब उनके मोबाइल पर पिता के वैक्सीनेट होने का मैसेज आया तो चौंक गए.
पिता की मौत के बाद किसने वैक्सीन लगाया?