
"भगवान का शुक्र है कल ऐसा कुछ नहीं हुआ": 160 अफगान सिख, हिंदू काबुल विस्फोटों से बाल-बाल बचे
NDTV India
युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में आज काबुल एयरपोर्ट पर हुए विस्फोटों में कई लोगों की जान गई है. विस्फोटों में कई लोगों की मौत हुई है.
अफगानिस्तान के लगभग 160 सिख और हिंदू नागरिक आज काबुल हवाई अड्डे के पास हुए दोहरे विस्फोटों में बाल-बाल बच गए, जिसमें कई लोग मारे गए. इससे जुड़े लोगों ने बताया कि युद्धग्रस्त देश के अल्पसंख्यक समुदायों के इन सदस्यों ने अब एक गुरुद्वारे के अंदर शरण ली है. अफगानिस्तान की राजधानी में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए विस्फोटों से कुछ घंटे पहले बीती रात करीब 145 अफगान सिख और 15 हिंदू घटनास्थल पर मौजूद थे. वे तालिबान द्वारा पिछले हफ्ते किए कब्जे के बाद देश से बाहर निकलना चाह रहे थे. बहरहाल, यह समूह आज पहले लौट आया.More Related News