भगवंत मान: पंजाब में जिनको सीएम का चेहरा बना सियासत की शक्ल बदल दी 'आप'
BBC
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर प्रदेश की राजनीति में एक नया अध्याय लिख दिया है. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि सरकार बनी तो मुख्यमंत्री भगवंत मान होंगे.
पंजाब में आम आदमी पार्टी ज़बरदस्त जीत की ओर बढ़ रही है. पार्टी ने ये चुनाव अपने पुराने और विश्वस्त नेता भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर लड़ा. पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके नाम का एलान किया था.
भगवंत मान को मुख्यमंत्री उम्मीदवार 18 जनवरी को बनाने की औपचारिक घोषणा के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था, ''पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए सरदार भगवंत मान को बधाई. पूरा पंजाब आम आदमी पार्टी को एक उम्मीद की तरह देख रहा है. यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी है और मैं इस बात को लेकर निश्चिंत हूँ कि भगवंत मान सभी पंजाबियों के चेहरे पर मुस्कान वापस लाएंगे.''
भगवंत मान को लोग बतौर कॉमेडियन और एक राजनेता के रूप में जानते हैं. वे पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार आम आदमी पार्टी के सांसद हैं. वो पार्टी की पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद से भगवंत मान पार्टी के स्टार प्रचारक रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में वे पार्टी के अकेले ऐसे नेता हैं जिनकी पूरे पंजाब में अपील है. उन्हें आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी शक्ति और सबसे बड़ी कमजोरी के रूप में भी देखा जाता रहा है.
भगवंत मान की राजनीति, कला और निजी ज़िंदगी की कुछ झलकियाँ.