![भगवंत मान ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, 16 मार्च को लेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/59a24a520540dca6a95b3a1cc41e5353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भगवंत मान ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, 16 मार्च को लेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ
ABP News
भगवंत मान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोमवार को बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा.
पंजाब के होने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोमवार को बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा. भगवंत मान पिछले लोकसभा चुनावों में पंजाब के संगरूर सीट से लोकसभा के सांसद का चुनाव जीते थे.
सोमवार को इस्तीफा देने से पहले भगवंत मान ने कहा, "इस संसद को मैं बहुत याद करूंगा, लेकिन पंजाब के लोगों ने मुझे पूरे पंजाब की सेवा करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. मैं संगरूर के लोगों से वादा करता हूं कि एक और आवाज़ संसद में गूंजेगी."
More Related News