'भगत सिंह के नाम पर होगा दिल्ली के सैनिक स्कूल का नाम, छात्रों के लिए होगा फ्री', सीएम केजरीवाल का एलान
ABP News
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगत सिंह के नाम पर दिल्ली के सैनिक स्कूल के नाम की घोषणा की है. ये स्कूल पूरी तरफ मुफ़्त होगा और आवासीय होगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के शहादत दिवस से पहले बड़ा एलान किया है. उन्होंने भगत सिंह के नाम पर दिल्ली के सैनिक स्कूल के नाम की घोषणा की है. ये स्कूल पूरी तरफ मुफ़्त होगा और आवासीय होगा. इस स्कूल में सेना के रिटायर्ड अफसर छात्रों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग देंगे.
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'कल शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का शहादत दिवस है. पिछले साल हमने एलान किया था कि दिल्ली में एक ऐसा स्कूल बनाएंगे जहां बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी. उस स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल होगा.'
More Related News