
भक्तों से गुलजार रहने वाले केदारनाथ धाम में पसरा सन्नाटा, कोरोना महामारी से बढ़ी बेरोजगारी
ABP News
केदारनाथ धाम में यात्री नदारद हैं. कोरोना महामारी की वजह से बाबा का धाम सन्नाटे में डूबा है. इस यात्रा पर निर्भर रहने वाले लोगों का रोजगार छिन गया है. आर्थिक हालात बिग़ड़ चुके हैं.
रुद्रप्रयाग: इन दिनों यात्रियों की चहलकदमी से गुलजार रहने वाले विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा हुआ है. मंदिर परिसर में एक भी भक्त नहीं दिखाई दे रहा है. दो वर्षों की यात्रा पर कोरोना की बुरी मार पड़ी है. कोरोना महामारी ने केदारनाथ की यात्रा से अपनी आजीविका चलाने वाले हजारों लोगों को बेरोजगार कर दिया है. बाबा की नगरी में मात्र कुछ तीर्थ पुरोहित, देव स्थानम बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी और पुनर्निर्माण कार्यों में लगे मजदूर ही दिखाई दे रहे हैं. कोरोना महामारी ने यात्रा को किया प्रभावितMore Related News