बढ़ते कोविड संक्रमण के बीच केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- त्रिशूर पूरम आयोजन रद्द नहीं कर सकते
The Wire
यह सालाना धार्मिक आयोजन मध्य त्रिशूर के वडाक्कुनाथम मंदिर में होता है और इसमें शिरकत करने वालों की संख्या के संदर्भ में यह केरल का सबसे बड़ा हिंदू त्योहार है. केरल में विपक्षी कांग्रेस, भाजपा और मंदिर समिति ने इसे रद्द करने का कड़ा विरोध किया है. बीते साल राष्ट्रीय लॉकडाउन के चलते इसे रद्द किया गया था.
नई दिल्लीः केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच त्रिशूर पूरम आयोजन को रद्द नहीं किया जा सकता. इससे कई समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. द न्यूज मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक, शैलजा ने कहा, ‘इस आयोजन के लिए कई तैयारियां की गई हैं इसलिए इसे पूरी तरह से रद्द करना संभव नहीं है. इससे कई समस्याएं खड़ी हो जाएंगी. सावधानी के साथ इसके आयोजन को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, जिसे लेकर देवास्वम समिति ने मंजूरी दी थई. यहां तक कि वे लोग जो कोरोना निगेटिव हैं, उन्हें मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर और जितनी संभव हो सके एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.’ हालांकि, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस आयोजन में शिरकत करने से मना किया गया है. उल्लेखनीय है कि यह वार्षिक त्योहार मध्य त्रिशूर के वडाक्कुनाथम मंदिर में होता है और यह इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों की संख्या के संदर्भ में केरल का सबसे बड़ा हिंदू त्योहार है.More Related News