![बड़ी खबर! MSME के दायरे में शामिल होंगे रिटेलर्स और होलसेल कारोबारी, PM Modi ने बताया एतिहासिक फैसला](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/03/863075-msme.jpeg)
बड़ी खबर! MSME के दायरे में शामिल होंगे रिटेलर्स और होलसेल कारोबारी, PM Modi ने बताया एतिहासिक फैसला
Zee News
केंद्र सरकार ने रिटेलर्स और होलसेल कारोबारियों (Retail and Wholesale Trade ) को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) के दायरे में शामिल कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने इस फैसले को ऐतिहासिक कहा है.
नई दिल्ली: Retail and Wholesale Trade: खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार (Central Government) ने रिटेलर्स और होलसेल कारोबारियों (Retail and Wholesale Trade ) को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) के दायरे में शामिल कर लिया है. कोरोना वायरस महामारी (Corona Pandemic) के चलते खुदरा और थोक व्यापारियों को हुए भारी नुकसान से उबारने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. Our government has taken a landmark step of including retail and wholesale trade as MSME. This will help crores of our traders get easier finance, various other benefits and also help boost their business. कोविड के दूसरे वेव के कारण आई दिक़्क़तों से खुदरा और थोक व्यापारियों पर पड़े असर को ध्यान में रखते हुए अब इसे MSME के दायरे में लाने का फ़ैसला किया गया है।प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग के अंतर्गत इस सेक्टर को लाकर आर्थिक सहायता पहुँचाने की कोशिश की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने इस फैसले को ऐतिहासिक कहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमारी सरकार ने खुदरा और थोक व्यापार को एमएसएमई के रूप में शामिल करने का एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. इससे हमारे करोड़ों व्यापारियों को आसानी से ऋण मिलने में मदद मिलेगी. उन्हें कई अन्य लाभ मिलेंगे और उनके कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा. हम हमारे व्यापारियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."More Related News