
बड़ा हादसा: तालाब में डूबने से सगी बहनों समेत पांच बच्चियों की मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई जान
ABP News
Bihar News: बच्चियों के डूबने के बाद सरेह में गए दूसरे बच्चे चिल्लाते हुए गांव की तरफ दौड़े, जिसके बाद ग्रामीण भी तालाब पर पहुंचे. हालांकि, तब तक पांचों बच्चियों की डूबने से मौत हो चुकी थी.
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में मंगलवार की दोपहर तालाब में डूबने से पांच बच्चियों की मौत हो गई. घटना जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव की है. जानकारी अनुसार जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत स्थित मुर्गिया टोला की बच्चियां दोपहर में सरेह की तरफ बकरी चराने गई थीं. इसी दौरान सुगी नाम की लड़की तालाब में स्नान करने के लिए उतर गई. एक-दूसरे को बचाने में गई जानMore Related News