ब्लड क्लॉटिंग की जांच के चलते ब्रिटेन में AstraZeneca वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल रोका गया
NDTV India
यूनिवर्सिटी की ओर से एक बयान में कहा गया है, बहरहाल,बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल को लेकर कोई सुरक्षा खतरा नहीं है लेकिन हम ब्रिटिश नियामक MHRA से और जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. अभिभावको और बच्चों को अपने तय शेड्यूल पर विजिट करना चाहिए और किसी संशय की स्थिति में वे ट्रायल साइट पर संपर्क कर सकते हैं.
ब्रिटेन में कोरोना वायरस वैक्सीन AstraZeneca का बच्चों पर ट्रायल रोक दिया गया है. वैक्सीन को विकसित करने वाली ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को कहा कि इसका संभावित संबंध खून के थक्के (ब्लड क्लाट) जमने से है. यूनिवर्सिटी की ओर से एक बयान में कहा गया है, ' बहरहाल,बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल को लेकर कोई सुरक्षा खतरा नहीं है लेकिन हम ब्रिटिश नियामक MHRA से और जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. अभिभावको और बच्चों को अपने तय शेड्यूल पर विजिट करना चाहिए और किसी संशय की स्थिति में वे ट्रायल साइट पर संपर्क कर सकते हैं.More Related News