
ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे की मां को इरा खान ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की दिल जीत लेने वाली ये तस्वीर
ABP News
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे की मां प्रीतम शिखरे को बर्थडे विश कियाय है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उनकी और नुपुर की साथ वाली शेयर की.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे की मां प्रीतम की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की. इरा ने प्रीतम शिखरे के जन्मदिन के मौके पर तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने मां-बेटे की साथ वाली तस्वीर शेयर की और दोनों के चारों ओर एक दिल के आकार का घेरा बनाया. तस्वीर में नुपुर और प्रीतम को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. दोनों कैमरे के तरफ देखते हुए हुए एक साथ पोज दे रहे हैं. गुलाबी रंग की ड्रेस में प्रीतम ने एक सैश पहना था, जिस पर 'बर्थडे गर्ल' लिखा था.' उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मम्मी..आई लव यू. हैश टैग मम्मी हैशटैग जन्मदिन."More Related News