
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी ने घोंटा लोकतंत्र का गला, एजेंट की भूमिका में अधिकारी- अखिलेश यादव
ABP News
सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर हुई हिंसा के मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट रही हैं.
लखनऊ. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए हुए नामांकन में बीजेपी पर अराजकता और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट रही हैं. अखिलेश यादव ने एक बयान में आरोप लगाया, "उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को बीजेपी ने बंधक बना लिया है. ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा अराजकता और हिंसा किया जाना लोकतंत्र का उपहास है. सत्ताधारी बीजेपी के लोग सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बन तमाशा देखती रही. बीजेपी सरकार में प्रशासनिक अधिकारी सरकार के एजेंट की भूमिका में है."More Related News