
ब्लैक ब्रालेट पर क्रीम कलर ब्लेज़र पहन चाची Neetu Kapoor के बर्थडे डिनर पर पहुंचीं Kareena Kapoor, लूट ली सारी लाइमलाइट
ABP News
Neetu Kapoor की बर्थडे पार्टी में Kareena Kapoor के लुक और स्टाइल के चर्चे खूब हो रहे हैं. जिस स्टाइल में बेबो नजर आईं पार्टी की सारी लाइमलाइट उन्होंने लूट ली.
Kareena Kapoor at Neetu Kapoor Birthday: दो बच्चों की मां बन चुकीं करीना कपूर (Kareena Kapoor) का जलवा आज भी कायम है. आज भी उनके स्टाइल में वो दम बाकी है कि वो किसी पार्टी की लाइमलाइट आसानी से लूट लें. ऐसा ही हुआ नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी (Neetu Kapoor Birthday) में जिसमें पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ था. यूं तो नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के बर्थडे डिनर में करिश्मा कपूर, रिद्धिमा कपूर के साथ साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी शामिल हुई थीं लेकिन चर्चे हो रहे हैं केवल करीना कपूर (Kareena Kapoor) के. बेबो चाची नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी में कुछ ऐसा पहनकर पहुंचीं कि उनके लुक से लेकर स्टाइल तक के चर्चे खूब हो रहे हैं और करीना ने लूट ली है पूरी पार्टी की लाइमलाइट. ब्लैक पैंट और ऑफ व्हाइट ब्लेजर पहन पहुंचीं पार्टी मेंकरीना कपूर हाल ही में मम्मी बनी हैं और ये मम्मी कितनी स्टाइलिश हैं इसका अंदाजा नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी की तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है. ये पार्टी तो थी नीतू कपूर की लेकिन इसकी जान बन गईं करीना कपूर. इस पार्टी में करीना ब्लैक पैंट, ब्लैक ब्रालेट के साथ लाइट क्रीम ब्लेजर पहनकर पहुंचीं तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.More Related News