
ब्लैक फंगस हो या व्हाइट फंगस, शुगर लेवल को काबू करना क्यों जरूरी है? जानिए
ABP News
ब्लैक या व्हाइट फंगस दोनों को काबू करने के लिए सबसे जरूरी डायबिटीज का अच्छा नियंत्रण और स्टेरायड का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल है. चूंकि कोविड-19 डायबिटीज वाले मरीजों पर बुरा प्रभाव डालती है, इसलिए ये खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है.
नागपुर: कोविड-19 से उबर चुके मरीजों में पिछले दो दिनों के दौरान 'व्हाइट फंगस' या कैंडिडिआसिस के 4 मामले सामने आए हैं. हालांकि, अभी ये संक्रमण के सिर्फ प्रमाणित मामले हैं, लेकिन वास्तविक संख्या ज्यादा भी हो सकती है. डॉक्टरों का कहना है चाहे ब्लैक फंगस हो या फिर व्हाइट फंगस, उनसे दूर रहने का सबसे अच्छा तरीका शुगर कंट्रोल है. ब्लैक या व्हाइट फंगस संक्रमण में शुगर कंट्रोल जरूरीMore Related News