
ब्लैक फंगस से कैसे करें बचाव? AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया
ABP News
एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिआ ने ब्लैक फंगस के बारे में बताया, यह चेहरे, संक्रमित नाक, आंख की कक्षा या मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है. इससे दृष्टि हानि भी हो सकती है.
नई दिल्ली: कोरोना से रिकवर होने के बाद कई लोगों में फंगल इंफेक्शन म्यूकोरमाइकोसिस के संक्रमण से लोग भयाक्रांत हो गए हैं. पिछले दिनों इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को इस बारे में जागरूक करने की कोशिश की है. अब एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने ब्लैक फंगस के बारे में बताया कि यह चेहरे, संक्रमित नाक, आंख की कक्षा या मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है. इससे दृष्टि हानि भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि फेफड़ों में भी इसका इंफेक्शन हो सकता है. इस संक्रमण के पीछे स्टेरॉयड का दुरुपयोग एक प्रमुख कारण है. मधुमेह, कोविड पॉजिटिव और स्टेरॉयड लेने वाले रोगियों में फंगल संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है. इसे रोकने के लिए हमें स्टेरॉयड का दुरुपयोग रोकना चाहिए.More Related News