
ब्लैक फंगस: सीएम केजरीवाल बोले- जरूरत पड़ेगी तो दिल्ली में घोषित करेंगे महामारी, शुगर लेवल को लेकर दी ये सलाह
ABP News
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो हम दिल्ली में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करेंगे. उन्होंने कहा- हम अब दिल्ली में अपने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के बारे में सोच रहे हैं. दिल्ली के अंदर अब 1-2 दिन की वैक्सीन बची है.
ब्लैक फंगस के देशभर से आ रहे नए मामलों ने चिंता बढ़ाकर रख दी है. राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या में भारी इजाफे को देखते हुए जहां एक तरफ राज्य सरकारें सतर्क हो गई तो वहीं दूसरी तरफ केन्द्र ने महामारी घोषित करने की अपील की है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी ब्लैक फंगस के मामलों के देखते हुए केजरीवाल सरकार भी एक्शन में आ गई है. केजरीवाल बोले- ब्लैक फंगस को घोषित कर सकते हैं महामारीMore Related News