ब्लैक फंगस मचा रहा कहर, कुल मामलों की संख्या 31 हजार के पार, टॉप पर महाराष्ट्र; 609 की मौत
NDTV India
महाराष्ट्र के बाद गुजरात म्यूकोरमाइकोसिस के मामले में नंबर दो पर है. वहां इसके 5418 मरीज हैं. 2976 मरीज के साथ तीसरे नंबर पर राजस्थान है, जबकि चौथे नंबर पर कर्नाटक है, जहां इस बीमारी से 2567 मरीज ग्रस्त हैं. आंध्र प्रदेश ब्लैक फंगस बीमारी के मामलो में पांचवें नंबर पर है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बाद होनेवाली बीमारी ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है. देशभर में इस बीमारी के 31,216 मामले सामने आए हैं, जबकि 2109 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. म्यूकोरमाइकोसिस के मामलों में भी महाराष्ट्र टॉप पर है. वहां इस बीमारी के 7057 मरीज हैं, जबकि 609 की मौत हो चुकी है.More Related News