
ब्लैक फंगस पर कौन सी दवा कारगर, रिसर्च में जुटा KGMU
ABP News
उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमायकोसिस संक्रमण के मामले भी तेजी से आते जा रहे हैं. इससे निपटने के लिए एक तरफ जहां सीएम योगी ने एक्सपर्ट कमेटी से रिपोर्ट मांगी है तो वहीं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी KGMU ने भी रिसर्च शुरू कर दिया है.
उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमायकोसिस संक्रमण के मामले भी तेजी से आते जा रहे हैं. इससे निपटने के लिए एक तरफ जहां सीएम योगी ने एक्सपर्ट कमेटी से रिपोर्ट मांगी है तो वहीं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी KGMU ने भी रिसर्च शुरू कर दिया है. KGMU के माइक्रोबायोलॉजी विभाग एन्टी फंगल टेस्ट की तयारी में जुटा है. इससे पता चलेगा कि फंगस पर कौन सी दवा कितनी कारगर है. KGMU का माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने कोरोना की दस्तक के बाद 2020 में प्रदेश में सबसे पहले कोविड टेस्टिंग शुरू की थी. अब यही विभाग इस फंगस से लड़ाई में भी अग्रणी भूमिका निभा सकता है. विभाग के प्रोफेसर डॉ. प्रशांत गुप्ता ने इस फंगस को लेकर ABP गंगा से कई अहम जानकारियां साझा कीं.More Related News