![ब्लैक फंगस: नहीं मिल रहा इंजेक्शन, कालाबाजारी, SOS मैसेज की बाढ़](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-05%2F250b99c5-1c5b-467d-8b33-2826582f75c6%2FUntitled_design__15_.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
ब्लैक फंगस: नहीं मिल रहा इंजेक्शन, कालाबाजारी, SOS मैसेज की बाढ़
The Quint
Black Fungus: ब्लैक फंगस के केस बढ़ने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अम्फोटेरिसिन बी ड्रग के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं. People are putting SOS messages on Twitter for Amphotericin B as the drug goes scarce amid the rising mucormycosis cases.
कोरोना और ऑक्सीजन संकट धीमा होना शुरू ही हुआ था कि देश में एक और बीमारी पैर पसार रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत, इसे महामारी घोषित करने के लिए कहा है. इसके तहत सभी सरकारी और प्राइवेट स्वास्थ्य सेवाओं को इलाज के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR की गाइडलाइन को फॉलो करना होगा.दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस (म्यूकोमाइकोसिस) इंफेक्शन के मामले एक बार फिर सामने आ रहे है. इस बार इन मामलों की तादाद ज्यादा है. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ब्लैक फंगस के कई मरीज भी भर्ती हैं. नई बीमारी के सामने आते ही एक और नया संकट पैदा हो रहा है, जो है दवाई की कमी और कालाबाजारी का.देश में अप्रैल-मई में कोरोना संकट बढ़ने के साथ ही रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखी गई थी. दिल्ली, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी की वजह से कई जानें गई थीं. वहीं, रेमडेसिविर की कालाबाजारी भी देखने को मिली थी. कहीं इसे ऊंचे दाम में बेचा जा रहा था, तो कहीं फर्जी दवाइयां बिक रही थीं.ऐसी ही किल्लत और कालाबाजारी ब्लैक फंगस के केस बढ़ने के बाद भी देखी जा रही है. इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल किया जाने वाला एंटी-फंगल ड्रग Amphotericin B मरीजों तक नहीं पहुंच पा रहा है.देश में ब्लैक फंगस के मामलेमहाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में ब्लैक फंगस के करीब 1500 मामले हैं. राजस्थान में भी 100 केस आ चुके हैं. राजधानी दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल में 40 केस रिपोर्ट किए गए हैं, और मैक्स अस्पताल में 25 मामले आए हैं.उत्तर प्रदेश के लखनऊ के किंग्स जॉर्ज कॉलेज में ब्लैक फंगस के 50 मरीज हैं. हरियाणा में अब तक 115 मामले सामने आ चुके हैं. उत्तराखंड में अब तक दो लोगों की ब्लैक फंगस की वजह से जान जाने की खबर है.क्या है ब्लैक फंगस?ऑक्सीजन-रेमेडसिविर के बाद Amphotericin B को लेकर बढ़ी SOS कॉलसोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों में Amphotericin B इंजेक्शन को लेकर SOS मैसेज में तेजी देखी गई है. कई लोग अपने परिजनों और जानने वालों के लिए इंजेक्शन लेने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं.Name: JagadeeshAge: 45 Location: Shamshabad Suffering from Black fugus Need *Liposomal amphotericin B injection* for treatmentContact No :-81069 70153@KTRTRS @KTRoffice pic.twitter.com/DntzRoS509— Hanuma vihari (@Hanumavihari) May 16, 2021 Urgently needed 4 Liposomal Amphotericin B injection for my Mama in Nagpur. We can pay for it but please give us the lea...More Related News