![ब्लैक फंगस को रोकने वाली दवा की कमी होगी दूर, 5 और कंपनियों को दिया लाइसेंस: केंद्र सरकार](https://c.ndtvimg.com/2021-05/pfhefj8o_coronavirus-hospital-india-afp-650_650x400_19_May_21.jpg)
ब्लैक फंगस को रोकने वाली दवा की कमी होगी दूर, 5 और कंपनियों को दिया लाइसेंस: केंद्र सरकार
NDTV India
केंद्रीय उवर्रक एवं रसायन मंत्री मंडाविया ने कहा कि 3 दिनों के भीतर 5 नई कंपनियों को इस दवा के उत्पादन की जिम्मेदारी दी गई है. छह कंपनियां पहले ही ब्लैक फंगस की इस दवा के उत्पादन में लगी हुई हैं.
केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना मरीजों में ब्लैक फंगस (Black Fungus) की बीमारी को रोकने के लिए दवा की कमी को पूरा किया जाएगा. इसके लिए 5 और कंपनियों को उत्पादन का लाइसेंस दिया गया है. ब्लैक फंगस को म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis)भी कहते हैं. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को ट्वीट कर कोरोना की दवा (Amphotericin B) की कमी को पूरा करने का भरोसा दिलाया है. कोविड-19 के मरीजों (COVID-19 patients) में ब्लैक फंगस के मामले दिल्ली, गुजरात, यूपी समेत कई राज्यों में रिपोर्ट हुए हैं.More Related News