ब्लैक फंगस कोरोना की तरह नहीं फैलता: डॉ. रणदीप गुलेरिया
BBC
कोरोना महामारी के साथ ब्लैक फंगस को लेकर लोगों में डर बढ़ रहा है. दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को इस बीमारी को लेकर अहम जानकारी दी है.
कोरोना महामारी के साथ ब्लैक फंगस को लेकर लोगों में डर बढ़ रहा है. दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को इस बीमारी को लेकर अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस कम्यूनिकेबल डिज़ीज़ नहीं है. यानी यह कोरोना की तरह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता. डॉ. गुलेरिया ने यह भी कहा कि फंगल इनफ़ेक्शन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हैं. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News