ब्लैक फंगस के लिए एम्फोटेरिसिन बी दवा की उपलब्धता बढ़ाने की हर संभव कोशिश कर रही है सरकार- सूत्र
ABP News
कोरोना की दूसरी लहर के साथ देशभर में ब्लैक फंगस से मरीजों के बढ़ते हुआ मामले परेशानी का सबब बने हुए है. ब्लैक फंगस के मरीजों की बढ़ती तादाद के अनुपात में दवाईयां और इंजेक्शन उपलब्ध न होने की शिकायतें देश के विभिन्न हिस्सों से देखने में आ रही है.
नई दिल्ली: भारत सरकार ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस) से निपटने के लिए लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने 5 और कंपनियों को लाइसेंस दिया है जो ये बनाने में सक्षम है. ये जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों से दी है. भारत सरकार के सूत्रों से जानकारी मिली है कि पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यह दवा दुनिया में कहीं से भी लाकर भारत में उपलब्ध कराई जाए. दुनियाभर में भारतीय अधिकारी इस दवा की आपूर्ति हासिल करने में लगे हुए हैं.More Related News