
ब्लैक फंगस का हॉटस्पॉट नागपुर? राजस्थान में महामारी-7 राज्य का हाल
The Quint
black fungus outbreak: कोरोना संकट का हाहाकार अभी धीमा ही पड़ा था कि अब ब्लैक फंगस नाम का नया घातक रोग का प्रकोप बढ़ता जा रहा है., black fungus outbreak cases increasing many states mp up haryana rajasthan
कोरोना संकट का हाहाकार अभी धीमा ही पड़ा था कि अब ब्लैक फंगस नाम का नया घातक रोग प्रकोप बढ़ाता जा रहा है. राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी भी घोषित कर दिया है. देश के टॉप डॉक्टर भी कह रहे हैं कि ये घातक होने के साथ-साथ तेजी से फैल रहा है. राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी ब्लैक फंगस का प्रकोप दिखने लगा है. सबसे ज्यादा केस नागपुर में आए हैं.एम्स में न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर एमवी पद्म श्रीवास्तव का कहना है कि 'ब्लैक फंगस के केसों में तेजी से इजाफा हो रहा है. हमें अब रोजाना करीब ब्लैक फंगस के 20 मामले मिल रहे हैं. वहीं अब मामलों की संख्या 100 से ज्यादा हो चुकी है. हमने एम्स के ट्रॉमा सेंटर और झज्जर में अलग से म्यूकर वॉर्ड भी बनाया है.'राज्यों में क्या है हाल-राजस्थान में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए गहलोत सरकार ने इस रोग को महामारी घोषित कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ राजस्थान में ही ब्लैक फंगस के 100 केस आ चुके हैं. राज्य सरकार ने इसके इलाज के लिए अलग से वार्ड भी बनाया है. दिल्ली में भी इस बीमारी के कई केस आए हैं. मैक्स हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के 25 केस, सर गंगाराम में 40 केस रिपोर्ट किए गए हैं. मूलचंद हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस की वजह से एक शख्स की जान जाने की भी जानकारी है.उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किंग्स जॉर्ज कॉलेज में ब्लैक फंगस के 50 केस हैं. पिछले 24 घंटों ही 9 नए मामले सामने आए हैं.मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में नेजल एंडोस्कोपी अभियान चलाने का फैसला किया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा ब्लैक फंगस के मामले डिटेक्ट हो सकें.महाराष्ट्र के नागपुर में ब्लैक फंगस के करीब 300 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं अब तक 7 मरीज इसी वजह से जान गंवा चुके हैं.उत्तराखंड में अब तक दो लोगों की ब्लैक फंगस की वजह से जान जाने की खबर है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि अब तक राज्य में ब्लैक फंगस के 115 मामले आ चुके हैं.ब्लैक फंगस इंफेक्शन से सबसे बड़ा डर ये है कि ये तेजी फैलता है और लोगों के आंखों की रोशनी चली जाती है या कुछ अंग काम करना बंद कर देते हैं. लेकिन यह 'ब्लैक फंगल इनफेक्शन' या Mucormycosis रहस्यमई नहीं है. यह केवल बहुत दुर्लभ था.Mucormy...More Related News