ब्लैक ड्रेस के साथ करें ट्राई ये लिपस्टिक के शेड्स, दिखेंगी सबसे हटकर
ABP News
लड़कियों को ब्लैक ड्रेस पहनना बहुत पसंद होता है. वहीं ब्लैक ड्रेस के साथ लिपस्टिक को लेकर लड़कियां परेशानी में रहती है कि साथ में कौन सी लिपस्टिक लगाएं. ऐसे में हम आपको इस समस्या का समाधान बताएंगे.
हर लड़की को ब्लैक ड्रेस पहनना बहुत पसंद होता है. इसीलिए हर महिला के पास ब्लैक ड्रेस ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. लेकिन कई महिलाएं ब्लैक कलर की ड्रेस पहनने से कतराती हैं क्योंकि उनको ब्लैक ड्रेस के साथ किए जाने वाले मेकअप को लेकर परेशानी रहती है. इसके साथ कौन सी लिपस्टिक लगाएं. इसका बहुत बड़ा कंफ्यूजन रहता है. महिलाओं को सबसे ज्यादा ड्रेस के साथ लगाने के लिए लिपस्टिक के शेड समझ नहीं आते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो हम लेकर आ गए हैं आपके लिए इस समस्या का समाधान. ऐसे में हम आपको लिपस्टिक के कुछ ऐसे शेड्स बताएंगे जो कि आपके ब्लैक ड्रेस के साथ अच्छी भी लगेगी और साथ ही साथ आपके लुक में लगा देंगे चार चांद.
डीप प्लम लिपस्टिक-अगर आपके स्किन का टोन साफ है तो फिर आप डाक कलर की लिपस्टिक कोई भी लगा सकती हैं, लेकिन आप ब्लैक ड्रेस के साथ डीप प्लम लिपस्टिक ट्राई ज़रूर करके देखें क्योंकि यह कलर न सिर्फ आपके चेहरे पर अच्छा लगेगा. साथ ही साथ आपको यूनिक लुक भी देगा. इसके अलावा जब आप इस लिपस्टिक को लगाएं तो याद रखें कि आपका मेकअप लिपस्टिक के हिसाब से ही हो क्योंकि किसी भी शर्ट का कलर आपके मेकअप पर पूरी तरीके से निर्भर करता है. आप इस लिपस्टिक को फॉल मेकअप के साथ या फिर गर्मियों में आसानी से लगा सकती है.