
'ब्लू टिक' के लिए परेशान हैं मांझी, ट्विटर इंडिया से अकाउंट वेरिफाई करने की लगाई गुहार, कही ये बात
ABP News
बीते कुछ महीनों से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ट्विटर पर काफी एक्टिव हो गए हैं. मुख्यमंत्री की तारीफ करने से लेकर विपक्ष पर निशाना साधने तक मांझी ट्वीट करने का मौका नहीं छोड़ते. अपनी बातों को ट्वीट के माध्यम से जनता के बीच रखते हैं.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी इनदिनों परेशान हैं. मांझी की परेशानी का कारण कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि 'ब्लू टिक' है. दरसअल, मांझी बीते कुछ महीनों से लगातार अपना ट्विटर अकाउंट वेरिफाई करने की ट्विटर इंडिया से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. इसी क्रम में जीतन राम मांझी ने बुधवार को फिर एक बार ट्वीट कर उनका अकाउंट वेरिफाई करने की मांग की है. मांझी ने ट्वीट कर कही ये बातMore Related News